सड़क विवाद: ग्रामीणों के साथ विभाग की बैठक बेनतीजा
चमोली
विकासखंड पांच से अधिक गांवों को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क लंगासू-मैखुरा के निर्माण को लेकिन पिछले 18 माह से लटका विवाद नहीं सुलझ पाया है। हालात यह है कि विवाद को सुलझाने के लिए ग्रामीणों के साथ तहसीलदार की मौजूदगी में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की बैठक में भी कोई हल निकल नहीं पाया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत उत्तरों, चमाली, स्वर्का, धल, कांचुला के लिए लंगासू-मैखुरा का निर्माण कार्य 5 जनवरी 2021 को शुरू हुआ। लेकिन शुरूआत में ही उत्तरों गांव के नीचे भारी भूस्खलन के चलते सड़क निर्माण कार्य यहां से ठप हो गया। हालांकि विभाग ने दूसरे छोर से निर्माण कार्य शुरू किया और वर्तमान में उत्तरों गांव के समीप तक सड़क का कटान कार्य कर दिया। लेकिन यहां 18 माह पुराने भूस्खलन प्रभावित विवाद के न सुलझने से पिछले एक माह से निर्माण कार्य ठप है। जिसे लेकर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव की मौजूदगी में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की बैठक में ग्रामीणों ने पुरानी सर्वे पर ही रोड कटिंग करने की बात कही। वहीं विभागीय अधिकारियों ने पुरानी सर्वे पर खतरा बताया। जिससे मामले का हल नहीं निकल पाया। बैठक में पीएमजीसवाई के ईई बीएन गोदियाल, अपर सहायक अभियंता आशीष आगरी, क्षेत्र के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी एवं सुरेंद्र खत्री, जितेंद्र कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह नेगी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।