भंतौली तोक में अमृत सरोवर निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ
चमोली
सिलपाटा ग्राम पंचायत के लंगटाई उपग्राम के भंतौली नामक स्थान पर मनरेगा मद से बीस बाई बीस मीटर का अमृत सरोवर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर प्रधान रेखा नेगी, ग्राम विकास अधिकारी अमर सिंह रावत, मनरेगा जेई नरेन्द्र नेगी,भजन सिंह नेगी एवं 11वीं गढ़वाल राईफल के शहीद राजेन्द्र सिंह के पिता रतन सिंह भी मौजूद रहे।