व्यापारी और किसानों को सम्मानित करेगी मंडी समिति
काशीपुर
राष्ट्रीय कृषि बाजार के अंतर्गत डिजिटल पेमेंट करने वाले व्यापारी एवं ई-नाम के माध्यम से अपनी उपज बेचने वाले किसान को प्रत्येक महीने की 14 तारीख को मंडी सिमित सम्मानित करेगी। मंडी समिति सचिव सहील अहमद ने बताया उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने ई-नाम के माध्यम से अपनी उपज को बेचने वाले किसान एवं आढ़ती जो डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किसान को भुगतान करेगा उसे सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में मंडी समिति प्रत्येक माह की 14 तारीख को एक किसान एवं एक व्यापारी को सम्मानित करेंगी।