मेयर ने किया नए नलकूप कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
रुड़की
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पड़ाव में लगाए जा रहे नए नलकूप कार्यों का मेयर गौरव गोयल ने स्थलीय निरीक्षण किया। कार्य में गति लाने के साथ ही नलकूप के कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। लंबे समय से क्षेत्रवासियों को पानी की किल्लत के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते नए नलकूप से पुरानी तहसील,पूर्वी व पश्चिमी अंबर तालाब,राजपूताना एवं माहीग्रान मोहल्ला वासियों को अब पानी उपलब्ध हो सकेगा। मेयर ने बताया कि नलकूप के बोर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और नलकूप की सफाई का कार्य किया जा रहा है। करीब दस दिन में यह कार्य पूरा हो जाएगा। कार्य पूरा होते ही जनता के लिए इसे समर्पित कर दिया जाएगा। इस दौरान जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण कुमार, अवर अभियंता हिमांशु त्यागी आदि मौजूद रहे।