भारतीय जागरूकता समिति के प्रयासों से समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी-डा.बत्रा
हरिद्वार
आमजन व छात्रों को कानूनी जानकारी देने के भारतीय जागरूकता समिति के प्रयासों से समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी है। समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए एस.एम.जे.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्तरा ने बताया कि भारतीय जागरूकता समिति द्वारा स्कूल कॉलेजो में शिविर का आयोजन कर कानूनी जानकारी देने से छात्रों में साइबर क्राइम, ट्रैफिक लॉ, नशे जैसे विषयों पर कानूनी जानकारी बढ़ी है। जिसका छात्रों को लाभ होगा। विद्या विहार एकेडमी के संचालक विजेंदर पालीवाल ने बताया कि समिति का उद्देश्य समाज मे कानून का प्रचार प्रसार करना है। जिसमे समाज का प्रत्येक वर्ग समिति का सहयोग करता है। समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि समाज के एक बड़े वर्ग में कानून के ज्ञान का अभाव है। जिसे दूर करने में समिति अहम योगदान कर रही है। समिति के उपाध्यक्ष आशु चौधरी ने बताया कि समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी की सोच तथा समिति के सदस्यों के सहयोग से समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी है। समिति की वीमेंस विंग की अध्यक्ष शिवानी गौड़ ने बताया कि समिति के प्रयासों से महिलाओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुई हैं। भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मिगलानी ने बताया कि सभी को कानून की जानकारी देने के उद्देश्य को पूरा करने में विनीत चौधरी, सिद्धार्थ प्रधान, पी.के. श्रीवास्तव, अर्चना शर्मा, रूपम जोहरी, वर्षा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, अर्पिता सक्सेना सहित सभी सदस्यों का अहम योगदान है।