डीएफओ ने फर्नीचर की दुकान की सील, औजार कब्जे में लिए

रुद्रपुर

डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग ने सोमवार को साल बोझी नंबर तीन में बनी लकड़ी की टाल के अंदर चल रही फर्नीचर की दुकान सील कर दी। फर्नीचर बनाने के सभी औजार कब्जे में ले लिए। रविवार को प्रशिक्षु आईएफएस दिगांथ नायक को सूचना मिली कि खालीमहुवट गांव में अवैध लकड़ी से बनी मकान की दरवाजे और खिड़कियों की चौखटें पहुंचाई गई हैं। नायक ने वन कर्मियों की टीम गठित कर मौके पर भेजा। मकान स्वामी से जब लकड़ी खरीद का बिल मांगा गया तो वह बिल ना होकर कुटेशन था। मकान स्वामी ने बताया कि उसने यह चौखटें सालबोझी में बनी लकड़ी मंडी से ली हैं। नायक ने बिल देखने के बाद वन कर्मियों की टीम गठित कर पीलीभीत रोड स्थित एसएस ट्रेडर्स एंड फर्नीचर में छापा मारा। नायक और रेंजर आरएस मनराल ने व्यवसायी से जब लकड़ी से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। जिस पर रेंजर मनराल ने एसएस ट्रेडर्स के स्वामी आसिफ अंसारी के खिलाफ वन अधिनियम में एच-2 का केस पंजीकृत कर दिया। सोमवार को खटीमा पहुंचे डीएफओ ने दुकान सील कर दी। डीएफओ संदीप कुमार ने कहा कि अभी इस मामले में एसडीएम खटीमा की जांच होना बाकी है। रेंजर को आरक्षित वन क्षेत्र सालबोझी में नियमित निगरानी के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *