बम स्क्वायड ने खंगाला रेलवे परिसर का चप्पा चप्पा
रुड़की
कांवड़ मेले के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर बम स्क्वायड ने परिसर का चप्पा-चप्पा खंगाला। पार्किंग स्थल, टिकट घर, विश्रामगृह और प्लेटफार्म पर चेकिंग की गई।
अगले सप्ताह कांवड़ मेले का आगाज हो रहा है। दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस बार हरिद्वार में लाखों कांवड़ियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए शासन प्रशासन ने जोर लगा रखा है। सुरक्षा और व्यवस्था बनाने के लिए बैठकें हो रही हैं और अन्य कामों पर फोकस किया जा रहा है।
इसी सिलसिले में रुड़की रेलवे स्टेशन पर बम स्क्वायड की टीम ने पार्किंग स्थल, विश्रामगृह, प्लेटफार्म, टिकट घर और अन्य जगहों को खंगाला। चेकिंग में यात्रियों से भी उनके आने-जाने को लेकर जानकारी ली गई। बम स्क्वायड ने जीआरपी के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया।