जादू कला के संरक्षण की जरूरत
रुड़की
जादू जैसी प्राचीन कला को भारत में बचाए रखने के लिए उसके संरक्षण की जरूरत है। जादू केवल मनोरंजन मात्र नहीं है। इसे ललित कला के रूप में विकसित किया जाना जरूरी है। वैशाली मंडप में भगवानपुर विधायक ममता राकेश, साईं ट्रस्ट समिति की चेयरपर्सन मनीषा बात्रा ने संयुक्त रूप से जादूगर शिवम के शो का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो के प्राचार्य अरविंद कुमार ने भी विचार रखे। जादूगर शिवम ने कहा कि जादू कोई तंत्र-मंत्र नहीं है। यह एक भ्रमित विज्ञान है।