गढ़वाली गीत सुरम्याली आंखी रिलीज
ऋषिकेश
एसएनएन फिल्मस ने गढ़वाली गीत सुरम्याली आंखी को रिलीज किया। इस गीत की शूटिंग गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में हुई है। यह एक रोमांटिक गढ़वाली गीत है। रविवार को माजरी ग्रांट स्थिति एसएनएन फिल्मस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में गढ़वाली गीत सुरम्याली आंखी का शुभारंभ निर्माता एवं अभिनेता सोहन उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि यह एक रोमांटिक गढ़वाली गीत है। गीत की शूटिंग चंबा, धनोल्टी, कद्दूखाल आदि स्थानों पर हुई है। उनका मकसद गढ़वाल की प्रतिभाओं को अधिक से अधिक मौका देने का है। उनकी फिल्म धागे भी जल्द ही रिलीज होने जा रही है। जिसमें उत्तराखंड के कलाकारों को भी मौका दिया गया है। इस गीत के निर्देशक अरविंद नेगी, अभिनेत्री दिव्या नेगी, कैमरामैन विकास उनियाल, सिंगर आकाश भारद्वाज व दीपा चौहान के साथ ही म्यूजिक श्रवण भारद्वाज ने दिया है। मौके पर रामखिलावन, पुरुषोत्तम डोभाल, जयदेव, सागर शर्मा, अंकित तिवारी, मोती शाह आदि मौजूद रहे।