भारत विकास परिषद ने छात्रों का सामूहिक जन्मदिन मनाया
रुद्रपुर
भारत विकास परिषद की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोठा में अगस्त में जन्मे 12 बच्चों का सामूहिक जन्म दिन मनाया गया। बच्चों के लिए स्वच्छ व ठंडे पीने के पानी का वाटर कूलर भेंट किया। अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि परिषद के स्थायी प्रकल्प के तहत विद्यालय में बच्चों को शुद्ध एवं ठंडा पानी पीने के लिए एक वाटर कूलर प्रधानाचार्य विनोद पांडेय को सौंपा। सचिव अमित गोयल ने बताया कि प्रधानाचार्य की ओर से हर माह बच्चों का जन्म दिन एक साथ मनाया जाता है। वहां प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल, मनोज कुमार जोशी, सुमन, सुनीता आदि थे।