मंगलौर में राजीव गांधी की जयंती मनाई

रुड़की

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया। नगर कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर जयंती मनाई गई। कांग्रेस नेता कलीम अंसारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश को आगे ले जाने के लिए कई कदम उठाए थे। उनकी सोच देश को हाईटेक बनाने तथा विकसित देशों की श्रेणी में लाने की थी। पंचायतीराज की मजबूती के लिए उठाए गए कदमों को हमेशा याद किया जाएगा। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने अंतिम सांस तक देश की सेवा की और अल्पकाल में ही उन्होंने कठोर निर्णय लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। इस अवसर पर संजीव प्रधान, अजय मौर्या, इमरान खान, नईम राणा, सुहैल अहमद, शहजाद, फरहान, असद फारूकी, अकरम खान, अमजद चिश्ती व वसीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *