सोलानी नदी भी उफान पर, खतरे में कई गांव
रुड़की
गंगा के साथ ही उसकी सहायक सोलानी नदी भी रात से उफान पर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोलानी के किनारे मखियाली कलां, मखियाली खुर्द, रणसूरा, कुंआखेड़ा, ढाढेकी, मथाना, मोहम्मदपुर, सहीपुर, याहियापुर गांव के किसानों के खेत में सोलानी का पानी भर गया है। जलभराव के कारण किसान अपने पालतु पशुओं को खिलाने के लिए खेत से हरा चारा भी काटकर नहीं ला पा रहे हैं।