गन्ना मंत्री का स्वागत किया
रुड़की। भगवानपुर पहुंचने पर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का भाजपा कार्यकताओं ने स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पंचायत चुनाव के लिए कार्यकताओं से एकजुट होकर कार्य करने और पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा का हर एक कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करे। जिला पंचायत में भजपा का बोर्ड बनना है। कहा कि हरिद्वार जनपद के विकास के लिए भाजपा का जिला पंचायत में बोर्ड बनना जरूरी है। इस मौके पर इकबालपुर गन्ना विकास समिति के चेयरमैन सुंदर लाल सैनी, प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा नेता ब्रह्मपाल सैनी, मुनीश कुमार सैनी, करण सिंह आदि मौजूद रहे।