अंकिता के हत्यारों को फाँसी देने को त्यूणी में युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली

विकासनगर। अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर त्यूणी बाजार में युवाओं ने आक्रोश रैली निकाली। युवाओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देवभूमि की छवि को धूमिल कर रही हैं। युवाओं ने तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। युवाओं ने कहा कि रोजगार के लिए घर से दूर रह रही युवतियों के साथ इस तरह की घटनाओं से लोग अपनी बच्चियों को घर से बाहर भेजने से कतराने लगेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी दल से जुड़े लोग युवतियों की निर्मम हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड समाज की जघन्य मानसिकता को दर्शाती है। ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, जिससे कि अंकिता के परिजनों को न्याय मिल सके। युवाओं ने त्यूणी बाजार में आक्रोश रैली निकालकर तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की।
रैली में शिवानी चौहान, एश्वर्या चौहान, रितिका, कोमल, करीना, अंजलि राणा, प्रमेशा देवी, अंजू, भरत राणा, ऋतिक, प्रमेश, ऋषभ, अजय, राजन, प्रमोद, नरोत्तम, ओम चौहान, विक्रम, विवेक ठाकुर, शेंटी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *