धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीददारी

नई टिहरी। धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीददारी की। लोगों ने आवश्यकताओं व मान्यताओं को ध्यान में रखते त्यौहार में मनपसंदीदा सामानों की खरीदारी की। इस मौके पर स्थानीय कारोबारियों पर जमकर धन बरसा। धनतेरस पर स्थानीय लोगों ने बौराड़ी, नई टिहरी के बाजारों सहित चंबा, नरेंदनगर, धनोल्टी, घनसाली, कंडीसौड़ के बाजारों में लोग खरीददारी में मशुगल नजर आये। इस दौरान सोने-चांदी के सिक्के, जेवरात, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की भी बिक्री हुईद्ध बर्तन की दुकानों, इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों में लोग तन्मयता से खरीदारी करते नजर आये। इसके साथ ही लोगों ने झाड़ू व पूजा की सामग्री भी जमकर खरीदारी की। कारोना काल के बाद दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बना। जिससे दुकानों व कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आई। धनतेरस पूजा को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। हर साल धनतेरस का त्योहार दिवाली से पहले आता है। दीपावली में माता लक्ष्मी, कुबेर और धनवंतरी की भी पूजा कार्तिक माह की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। दीपावली के त्यौहार को लेकर लोगों में खासा बाजारों में देखने को मिला है। सर्राफा की दुकानों पर लोग खासी तादाद में नजर आये। धनतेरस के दिन बौराड़ी व नई टिहरी का बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आया। दीपावली का पूरा रंग बाजार पर नजर आने से त्यौहार की पूरी रंगत में लोग नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *