दिवाली की रात दो दुकानों में लगी आग
देहरादून। दिवाली की रात को शहर में आग लगने की कई घटनाएं हुई। फायर सर्विस देहरादून की टीमों ने तत्काल पहुंचकर काबू पाया। चकराता रोड पर सुभाष बॉम्बे ग्लास हाउस की बंद दुकान में आग की सूचना पर पहुंची टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शटर को तोड़कर आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि शहर में कई जगहों पर आग लगी, लेकिन कही कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कॉलागढ़ रोड पर अर्जुन कौशल की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई। जिसे एफएस यूनिट ने होज रील की सहायता से आग को बुझाया। उधर, रेसकोर्स में पुलिस लाइन के बराबर में एक ग्रॉसरी की दुकान में भी आग लगी। डालनवाला में डीबीएस कॉलेज के बराबर में फर्नीचर में दुकान भी आग लगी