पुण्यतिथि पर याद किए गए मनीष पटवाल
पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक के अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में शहीद मनीष पटवाल की 10वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद के सम्मान में घंडियाल से कांसखेत तक मिनी मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बुधवार को अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में आयोजित शौर्यचक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। युवा सैनिक संगठन व पूर्व सैनिक संगठन की ओर से अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल और पूर्व सैनिक संगठन पौड़ी के सचिव राजेंद्र सिंह राणा ने किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर शहीद नरेश रावत की बहन को भी सम्मानित किया गया। घंडियाल से कांसखेत तक आयोजित मिनी मैराथन में अमन रावत ने पहला, अंकित ने द्वितीय व अंकित रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। मिनी मैरान के विजेता को 1100, द्वितीय स्थान पाने वाले 700 और तृतीय स्थान पाने वाले को 501 के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि शहीद मनीष पटवाल की याद में हर वर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर शहीद के पिता जगमोहन सिंह पटवाल, माता शांति देवी आदि मौजूद रहे।