महिलाओं को किया सम्मानित
पौड़ी। उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में दीपावाली पर्व के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन पौड़ी में स्वच्छ और सुसज्जित पाए गए सरकारी आवासों का परिणाम जारी कर दिया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान की पत्नी प्रियंका चौहान द्वारा निरीक्षण में अव्वल पाए गए आवासों को लेकर संबंधित महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बीते 16 अक्तूबर को पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित विभागीय सरकारी आवासों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस कर्मचारियों के परिवारों द्वारा अपने-अपने आवासों को अत्यधिक सुसज्जित किया गया। इस पर टीम द्वारा बेहतर सुसज्जित आवासों का चयन अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्रदान किया गया। बुधवार को पुलिस लाइन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान की पत्नी प्रियंका चौहान द्वारा प्रथम स्थान पर रहीं बबीता देवी, द्वितीय स्थान पर रहीं मंजू कन्याल, नंदनी देवी, तृतीय स्थान पर रहीं पूजा देवी, राधिका देवी व चतुर्थ स्थान पर रहीं वंदना देवी, विजया राणा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।