ट्रस्ट के सदस्यों से मांगा स्पष्टीकरण
रुद्रप्रयाग। मोहन लाल सांस्कृतिक ट्रस्ट सोगना बसुकेदार रुद्रप्रयाग द्वारा ट्रस्ट की बैठकों में लगातार अनुपस्थित होने पर कई पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। ट्रस्टी मोहन लाल ने नोटिस के हवाले से बताया कि वर्ष 2015 को सभी सदस्यों की सहमति से ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन किया गया। बिना किसी दबाव और बहकावे में आए सभी ने ट्रस्ट को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया किंतु बीते कई समय से प्रमुख सदस्य ट्रस्ट द्वारा बुलाई गई बैठकों में उपस्थति नहीं हो रहे हैं जिससे ट्रस्ट द्वारा कराए जाने वाले सामाजिक कार्यों का संपादन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सभी अनुपस्थित सदस्यों से स्पष्टीकरण देने को कहा है यदि ऐसा न किया गया तो उक्त सदस्यों की सदस्यता निरस्त की जाएगी।