लौह पुरुष की जयंती को मनाया
रुद्रप्रयाग। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जिलेभर में इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया गया। सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं एवं उपक्रमों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ लेने के साथ ही रन फॉर यूनिटी का अयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कलक्ट्रेट पसिर में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह शपथ देश की एकता की भावनाओं को जाग्रत करती है। डीएम ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपदवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देना होगा।