स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तराखंड की भूमिका पर सेमिनार शुरू 

 

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में रविवार को सोहन सिंह जीना विश्वविद्यालय में के इतिहास विभाग द्वारा कला संकाय विभाग के बीसी रूम में दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया। इस सेमिनार में स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तराखंड के योगदान पर विचार विमर्श किया गया इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को तथा स्वतंत्रता में अपनी भूमिका निभाने वाले लोगों को विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम के आयोजन करता इतिहास विभाग के प्रोफ़ेसर बीएस नेगी ने कहा कि देश के आंदोलन में उत्तराखंड के लोगों की अहम भूमिका रही साथियों ने बताया कि इस आंदोलन में उत्तराखंड के पुरुषों के साथ महिलाओं की भी बहुत बड़ी भूमिका रही इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में इतिहास में दर्ज कराना हैl उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उत्तराखंड के गांव गांव से लोगों का योगदान रहा है जो आज भी समाज में दृश्य ही है इसलिए उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हमारे शोधार्थियों द्वारा समाज के सामने लाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य गांव गांव में रह रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को समाज के सामने लाना है इस सेमिनार में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाशन जोशी पद्मश्री डॉ ललित पांडे, सह संगठन मंत्री संजय सिंह पूरन चंद जोशी, देवेंद्र कुमार जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *