तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ
चम्पावत
लोहाघाट के रायनगर चौड़ी में तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। तीन दिन में सोसायटी फॉर उत्तरांचल डेवलेपमेंट एंड हिमालय एक्सन सुधा की ओर से ग्रामीणों को ग्राम पंचायत का बजट तैयार करने समेत तमाम जानकारी दी गई। सोमवार को ग्राम प्रधान जितेंद्र राय की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक राजेंद्र सिजवानी, सहायक प्रशिक्षक विजय नेगी ने महिला सशक्तीकरण, समावेशी विकास, जेंडर बजट निर्माण, ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि विषयों की जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। यहां प्रधान भाष्कर राय, चंद्रा राय, माया राय, कमला देवी, गीता देवी, सीता लुंठी, मनोज राय, लता राय, सोनिया राय, पारस तिवारी, रेखा देउपा रहीं।