राहगीरों को रेन बसेरा में शिफ्ट कराएं: डीएम
उत्तरकाशी। असहाय, गरीब और लाचार लोगों को ठंड से बचने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के ईओ व संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को खुले आसमान के नीचे निवास कर रहे राहगीरों को रेन बसेरा में शिफ्ट करने के निर्देश दिए है।
शुक्रवार देर रात को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, मुख्य बाजार व बस अड़डा सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 25 से अधिक लोगों को खुले आसमान के नीचे निवास करते हुए पाया। जिस पर डीएम ने उनको तत्काल नगर पालिका के रेन बसेरा में शिफ्ट कराया और उनको गर्म कंबंल बितरित की। कहा कि जनपद में मौसम के बदलते ही सर्दी बढ़ने लग गई है। उन्होंने सभी एसडीएम एवं ईओ नगर पालिका और नगर पंचायत को असहाय,लाचार राहगीरों को रेन बसेरों ठहराने की उचित व्यवस्था करने के साथ ही जहां रेन बसेरा नही है वहां रेन बसेरा बनाने को कहा। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल एवं अन्य उपस्थित रहे।