डीएम से की सुरंग निर्माण में हो रहे विस्फोटों को रोकने की मांग
पौड़ी। श्रीनगर में रेल विकास निगम की रेल परियोजना के तहत सुरंग निर्माण में विस्फोट रोकने को लेकर श्रीनगर के क्षेत्रवासियों ने डीएम से मुलाकाल की। बताया कि सुरंग निर्माण के दौरान श्रीनगर के कई इलाकों के दरारें भी आई हैं। जिससे लोगों में जोशीमठ की तरह खतरे का डर सता रहा है। डीएम ने मामले में निरीक्षण करने आश्वासन दिया। गुरुवार को अमित धनाई के नेतृत्व में श्रीनगर वासियों ने डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि श्रीनगर रेलवे लाइन का काम चल रहा है। इस दौरान सुरंग निर्माण कार्य के दौरान विस्फोट किए जा रहे हैं। जिस वजह कई इलाकों में घरों और सेप्टिक टैंक में दरार आई है। इस बाबत रेल विकास निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई। उन्होंने डीएम से सुरंग में विस्फोट कार्य तत्काल बंद करवाने की मांग की। वहीं, डीएम ने उन्हें स्थलीय निरीक्षण का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालो में सूरज नेगी, नितेश पंचपुरी, अंकित कंडारी, पवन सुंदरियाल, सुमन नेगी, आकाश नेगी आदि शामिल रहे।