द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट ने प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचिकर बनाने के साथ मंच भी प्रदान होता है। प्रतियोगिता समन्वयक अमित जोसफ व आलिया सैफी के निर्देशन एवं प्रकाश जोशी के संचालन में ब्लॉक के नौ टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विवेकानंद विद्या मंदिर के सौरभ, शैलजा, शौर्य सिंह, नौगांव इंटर कॉलेज के मोनिका, प्रेरणा, उन्नति व आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत वीरेन्द्र, रितेश, मानसी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व त़ृतीय स्थान पाया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्र 23 जनवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता सम्पन्न करने में वरिष्ठ शिक्षक जेपी तिवारी, जीएस बोरा, ललित मोहन मठपाल, विशन राम, सोनिका नेगी, देवकी जोशी, दीक्षा तिवारी, मुकेश चौधरी, देवेन्द्र रौतेला, विनोद पपनै आदि ने सहयोग किया।