राजधानी दून में हुई 72 परीक्षा केंद्रों पर पटवारी परीक्षा
देहरादून। राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी-लेखपाल) भर्ती परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा देहरादून जिले में 72 परीक्षा केंद्रों पर हुई। पुलिस-प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में परीक्षा संपन्न कराई। देहरादून में लगभग 60 फीसदी अभ्यर्थी ही पेपर देने पहुंचे। प्रशासन के अनुसार, जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। भर्ती परीक्षा के लिए आठ जोनल और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। परीक्षा केंद्रों के लिए आठ सीओ, 14 एसएचओ, 72 सब इंस्पेक्टर सहित 360 पुलिस जवानों की ड्यूटी रही। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पांच पुलिसकर्मी तैनात रहे। जिले में 28584 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 17196 ने परीक्षा दी। 11388 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 60.16 रहा। जबकि 39.84 फीसदी अभ्यर्थी गैरहाजहिर रहे। जनपद में परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। डीएम सोनिका और एडीएम वित्त केके मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रशासन व्यवस्थाओं को परखा। डीएम सोनिका ने परीक्षा के बाद परिक्षार्थियों से वार्ता की और उनके अनुभव जाने। डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने भी परीक्षों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।