छात्रों ने जाने सगंध एवं औषधीय पौधों के गुण

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थालकधार, राइंका रणसोलीधार और राइंका ललूड़ीखाल कीर्तिनगर के छात्र-छात्राओं ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रेक) संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सगंध एवं औषधीय पौधों की विस्तृत जानकारी दी गई। हैप्रक के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को तेजपात, परिजात, आंवला, लेमनग्रास आदि औषधीय पौधों के गुणों के बारे में बताते हुए इनके रोपण के बारे में भी जानकारी दी। वहीं छात्र-छात्राओं को बायोटेक्नोलॉजी लैब से सम्बंधित उपकरणों के बारे में बताया गया। इस मौके पर छात्रों ने ग्लास हाउस में रखे औषधीय पौधों और जड़ी-बूटी के महत्व और भविष्य में इसके कृषिकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी जाना इस अवसर पर डा. सुदीप सेमवाल, डा. अंकित रावत, जयदेव चौहान, पूजा, अजय हेमदान, मोनाली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *