भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र मूलभूल सुविधाओं से वंचित
रुड़की। भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब है। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उद्यमियों की ओर से कई बार सरकार और अधिकारियों को इस बारे में बताया गया लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। औद्योगिक क्षेत्र में कई साल बाद भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इस सड़कों की मरम्मत लंबे समय से नहीं कराई गई हैं। इससे हमेसा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके अलावा बारिश के दौरान सड़कों में बने गड्ढों में पानी भर जाने से कर्मचारियों को आवाजाही में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
भगवानपुर एसोसिएशन के सचिव गौतम कपूर ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री और अधिकारियों को कई बार बताया गया। एसोसिएशन के साथ वार्ता भी हो चुकी है लेकिन अभी तक औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें नहीं बन पाई और न ही ड्रेनेज सिस्टम की सुविधा है। इससे सड़कों में बने गड्ढों में पानी भरा रहने से काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।