पिथौरागढ़। शराब पीकर सड़कों पर वाहनों संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने तीन और लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने वाहन चालक सर्वजीत राम, अश्विन कुमार और रेवाराम शर्मा को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए हैं।