पुलिस के लिए पहली बन रहे आत्महत्या के मामले

ऋषिकेश। शहर में एक के बाद एक संदिग्ध खुदकुशी की वारदात सामने आ रही हैं। महीने भर पहले ही चंद्रेश्वरनगर के एक युवक ने जूतों के फीतों के सहारे फांसी का फंदा बनाकर संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। इसके बाद कोयलघाटी के नजदीक एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवती का शव पुलिस को मिला। आईडीपीएल क्षेत्र में गोली लगने से एक शख्स की‌‌ रविवार को संदिग्ध मौत का नया मामला सामने आया। पुलिस का दावा है कि यह वारदात भी आत्महत्या से जुड़ी है। हालांकि, पुलिस की पूरी जांच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर टिकी है। एसपी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक बिजनौर जिले के साधुपुरा निवासी 26 वर्षीय अनिल की तीन साल पहले ऋषिकेश की रहने वाली युवती से शादी हुई थी। दो साल से उसकी पत्नी अलग रह रही है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, हैरानी की बात यह है कि मौत के बावजूद अनिल की ससुराल से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। मालूम हो कि इसी घटनास्थल के नजदीक करीब पांच साल पहले एक ज्वेलर्स को गोली मारी गई थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के चलते आज तक गोली चलाने वाले बदमाशों का पता नहीं लगा पाया। अनिल की मौत के मामले में भी पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *