हृदय जांच शिविर और ब्लड़ कैंप का आयोजन

रुड़की। वेलमेड हॉस्पिटल, व्यापारी हित समिति सिविल लाइंस रुड़की एवं यातायात पुलिस रुड़की की ओर से निशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर और ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें निशुल्क ईसीजी, ब्लड़ प्रेशर और ब्लड़ शुगर की जांच की गई। उत्तराखंड के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन शर्मा ने मरीजों को परामर्श दिया। इस मौके पर वेलमेड हॉस्पिटल के सीएमडी और सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. चेतन शर्मा ने मरीजों की जांच करने के साथ-साथ हृदय रोगों से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि अक्सर लोग हार्ट के दर्द को गैस का दर्द समझकर नजर अंदाज कर देते हैं, और जब तक अस्पताल आते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसलिए सबको हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण पता होना चाहिए और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी कॉर्डियोलॉजिस्ट से परामर्श करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ध्रूमपान, एल्कोहल और गलत खान-पान की आदतों की वजह से हार्ट की समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है। मौके पर रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल वालिया, सचिव अनीत चौधरी, प्रदीप वर्मा, प्रदीप सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, पार्षद राकेश गर्ग, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, आकाश जैन, रोहित गर्ग, चेतन तायल, शान्तनु, शुभम अग्रवाल और सुनील कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *