15मई को भिलंगना ब्लॉक, 16मई को गोदाधार अखोड़ी, 17मई को धमातोली हिंदाव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
नई टिहरी। हंस फाउंडेशन की ओर से आगामी 15 मई सोमवार को भिलंगना ब्लॉक के घुत्तु कस्बे स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस,16 मई मंगलवार को गोदाधार अखोड़ी तथा 17 मई बुधवार को धमातोली हिंदाव में निशुल्क आंख, नाक, कान, गला, स्त्री रोग, दंत रोग आदि के मरीजों के स्वास्थ्य शिविर लगाया जाऐगा। बताया गंभीर मरीजों को उपचार हेतु सतपुली अस्पताल ले जाया जाऐगा, जहां उनका निशुल्क उपचार किया जाऐगा। यह जानकारी फाउंडेशन से जुड़े केदार बत्र्वाल ने दी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शिविर में लाभ उठाने को कहा है।