रेलवे ट्रैक पर घायलावस्था में मिला युवक, मौत
मुरादाबाद
कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक घायलावस्था में पड़ा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर कटघर की मकबरा चौकी पुलिस पहुंची तो पता चला कि जिस जगह युवक पड़ा है वह जीआरपी के एरिया में आता है।
थोड़ी देर बाद जीआरपी के सिपाही वहां पहुंचे और घायल युवक को सुबह करीब सात बजे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान सवा नौ बजे युवक ने दम तोड़ दिया। जीआरपी ने युवक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराके उसे 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मरने वाले युवक की उम्र करीब 25 वर्ष है। वह काली शर्ट और पीली पैंट पहने हुए था। आशंका है कि किसी ट्रेन से गिरकर वह घायल हुआ था। उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।