पशु क्रूरता हुई तो अफसर करें कठोर कार्रवाई: मौलखी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा में पशुओं के साथ किसी भी तरह की क्रूरता न हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे की अध्यक्षता में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई । जिसमें पीपुल्स फॉर एनिमल्स पशु कल्याण संगठन की सदस्य गौरी मौलखी ने अफसरों को पशु क्रूरता ऐक्ट की व्यापाक जानकारी दी। साथ ही किसी भी तरह की पशु क्रूरता होने पर कठोर कार्रवाई करने को कहा। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने कहा अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के साथ किसी प्रकार की कोई क्रूरता न हो। इस पर कड़ी निगरानी रखी जाए। किसी घोड़े-खच्चर के साथ किसी भी तरह की क्रूरता की जाती है तो, संबंधित घोड़े-खच्चर स्वामी एवं संचालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में त्वरित कार्रवाई की जाए। कार्यशाला में पीपुल्स फॉर एनिमल्स पशु कल्याण संगठन की सदस्य गौरी मौलखी ने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा गर्व की बात है। तीर्थ धाम में पशुओं के साथ किसी भी प्रकार का बुरा व्यवहार एवं क्रूरता नहीं होनी चाहिए। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी अधिकारी कर्मचारियों से निर्देशों का पालन करने को कहा। कार्यशाला में डीडीओ मनविंदर कौर, एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, सीवीओ डॉ. आशीष रावत, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।