बारात पहुंचते ही दूल्हा गायब, फिर अगुवा के भाई से हुई शादी
कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. महाराजपुर इलाके में एक बारात आई थी. बारात जैसे ही लड़की वालों के घर पर पहुंची तो दूल्हा गायब हो गया. जब काफी समय बीत जाने के बाद भी दूल्हा की कोई जानकारी नहीं मिली तो घरातियों ने बारात में आए एक युवक की जबरन मंडप में बैठाकर शादी करवा दी।
ग्रामीणों के अनुसार, महाराजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार बेटी की शादी पास के गांव पाल्हेपुर में तय की थी. बीते शुक्रवार को धूम-धाम से बारात पहुंची. द्वार पूजा शुरू होने से पहले ही अचानक दूल्हा गायब हो गया. बाराती दूल्हे की तलाश में जुट गए. वहीं, वधू पक्ष के लोग द्वार पूजा के लिए बारात का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में वर को खोजते- खोजते आधी रात बीत गई. जब इसके बाद भी दूल्हा नहीं आया तो कन्या पक्ष को पूरी सचाई बताई गई. दूल्हे के गायब होने की खबर फैलते ही पूरे घराती और बरातियों में सन्नाटा छा गया।
इसके बाद दुल्हन को भी दूल्हे की गायब होने की जानकारी हुई तो वह दंग रह गई. फिर वधू पक्ष को बेटी की शादी और सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर भय सताने लगा. ऐसे में कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और बिचैलिया को पकड़ लिया।
इसपर बिचैलिया ने आगे आकर बराती बनकर आए भाई से शादी कराने का प्रस्ताव रखा. ऐसे समय में कन्या पक्ष के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था. उन्होंने भी हामी भर दी. फिर, आनन-फानन में बरात में आए बिचैलिये के भाई को दूल्हा बनाकर मंडप में बिठा दिया गया. द्वारचार की रस्म के बाद दुल्हन के स्टेज पर आते जयमाल की रस्म अदा की गई. इसके बाद सात फेरे लेकर दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए।
बेटी की शादी होने के बाद पिता ने गायब हुए दूल्हे व उनके स्वजन के खिलाफ थाने में तहरीर दी. नर्वल इंस्पेक्टर शेष नारायण पांडेय ने बताया कि बरात से ठीक पहले दूल्हे धर्मेंद्र के गायब होने की सूचना पिता धर्मपाल ने दी थी. इसपर गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है।