वकील का एसएसपी को पत्र- पेट्रोल महंगा है, घोड़ा खरीदना चाहता हूं
वाराणसी…….
पैट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने सभी की जेब में आग लगा दी है. लोग परेशान हैं और अलग-अलग तरीके से सरकार का विरोध कर रहे हैं. लेकिन यूपी के वाराणसी में एक एडवोकेट ने अपनी परेशानी जिस तरह साझा की, उसे पढ़कर आप भी हंस देंगे. एडवोकेट ने वाराणसी ैैच् को एक पत्र लिखा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एडवोकेट ने पत्र में इच्छा जाहिर की है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच वह घोड़ा खरीदना चाहते हैं।
अधिवक्ता ने एसएसपी साहब को पत्र लिखकर कहा कि वह रोज 20 किलोमीटर का सफर तय कर कचहरी पहुंचते हैं. लेकिन अब कचहरी पहुंचना जेब पर भारी पड़ रहा है. इन दिनों पेट्रोल के दाम इतने ऊपर जा चुके हैं कि अब वह घोड़ा खरीदना चाहते हैं. लेकिन इससे पहले, पुलिस लाइन में घुड़सवारी की ट्रेनिंग लेनी होगी, जिसके लिए वह पुलिस अधीक्षक से अनुमति मांग रहे हैं।
यह पत्र सिंधौरा थाना क्षेत्र के गरथना गांव निवासी अधिवक्ता डॉ. हरिश्चंद्र मौर्या ने कुछ दिन पहले एसएसपी अमित पाठक को सौंपा था. इसके बाद यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है. लोगों के लिए यह पत्र ठहाके लगाने का एक जरिया तो है ही, लेकिन इसे इस तरह भी देखा जा सकता है कि लोग पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से इतना परेशान हैं कि पुलिस प्रशासन को अजीबोगरीब पत्र भेजने से भी नहीं कतरा रहे।