यातायात नियमों के उल्लंघन पर दो वाहन सीज, 16 के चालान
विकासनगर। कालसी चकरता मोटर मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं के मद्देनजर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने दो वाहनों को ओवर लोडिंग और टैक्स जमा नहीं करने पर सीज किया है। कालसी चकरता मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए परिवहन विभाग की टीम ने ओवर लोडिंग और टैक्स जमा नहीं करने वाले दो वाहनों को सीज कर दिया। निर्धारित सवारियों से अधिक सवारी बैठाए जाने और चालकों के पास लाइसेंस न मिलने सहित विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सोलह वाहनों का पांच हजार से लेकर दस हजार रुपये तक का जुर्माना काटकर चालान किया है। एआरटीओ आरएस कटारिया ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।