विकासनगर में 80 हजार नौनिहालों को खिलाई कृमि रोधी दवा

विकासनगर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को ब्लॉक के अस्सी हजार नौनिहालों को कृमि रोधी दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। वंचित रहे नौनिहालों को आगामी 20 अप्रैल को यह दवा खिलाई जाएगी। ब्लॉक मुख्यालय में इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के ब्लॉक मुख्यालय में खंड शिक्षाधिकारी और बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ ने दीप जलाने के बाद बच्चों को दवा खिलाकर किया। ब्लॉक में इस बार 92 हजार बच्चों को कृमिरोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से सोमवार को अस्सी हजार बच्चों को यह दवा खिलाई गई। इसके तहत ब्लॉक शासकीय, अशासकीय, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दवा खिलाई गई। एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली, जबकि दो से 18 साल तक के बच्चों को एक गोली खिलाई गई। ब्लॉक मुख्यालय में इस कार्यक्रम का बीडीओ आतिया परवेज ने किया, जबकि शिक्षा विभाग के ब्लॉक मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीईओ वीपी सिंह और सरदार हरजिंदर सिंह ने किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह अपने पाल्यों के हितों के प्रति जागरूक रहें। अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखें। बताया कि कृमि शरीर में पोषक तत्वों को कम कर देती है, इससे शरीर में एनीमिया जैसी समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान अभिभावकों से किया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ. अमित कटियार, डॉ. कंचन रावत, डॉ. अमित अग्रवाल, संजू, वनीता राणा, दीपा रानी, सोमबाला, बीपीएम प्रमोद नेगी, निधि पाहवा बोरा, सीडीपीओ तरूणा चमोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *