ओटी के नये भवन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश

काशीपुर। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओटी का नया भवन बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. टम्टा एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने आपातकालीन, दवा भंडार, पैथोलॉजी, महिला-पुरुष वार्ड और प्रसव कक्ष आदि का जायजा लिया। साथ ही स्टाफ संबंधी दस्तावेजों, मेडिकल प्रपत्रों का अवलोकन कर इमरजेंसी में उपकरणों की स्थिति देखी। इसके अलावा शौचालयों की स्थिति की खराब मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद वह पीपीपी मोड में संचालित हदय रोग विभाग का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उन्हें वार्ड ब्वॉय और एक स्टाफ नर्स तैनात मिली, जबकि स्टाफ नदारद मिला। उन्होंने ओपीडी, स्टाफ संबंधी दस्तावेजों का अवलोकन किया। कुछ जांच और मरीज भर्ती न होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि स्थायी सीएमएस न होने से मार्च का वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *