नैनीडांडा के खदरासी में पेयजल संकट
पौड़ी। नैनीडांडा ब्लाक के गाम खदरासी में पेयजल किल्लत से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल किल्लत से यहां पर रहने वाले प्राथमिक, इंटरमीडिएट स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही 40 परिवारों को पेयजल किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल संस्थान के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या हल करने की मांग उठाई है। महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में जइंका खदरासी के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ ही स्थानीय ग्रामीण उम्मेद सिंह, रमेशचंद्र, आनंदलाल, अजयपाल, किशोरीलाल आदि ने कहा कि ग्राम खदरासी में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान है। जल मिशन के तहत भी यहां पर कार्य किया गया लेकिन इसके बाद पेयजल किल्लत से ग्रामीणों को छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। कहा कि पेयजल किल्लत के चलते स्कूल में एमडीएम को लेकर विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कई बार संबंधित विभाग के कनिष्ठ अभियंता को इसकी शिकायत की गई लेकिन आज तक पेयजल किल्लत से निजात नहीं मिल पाया है। उन्होंने जल्द ही जल संस्थान के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर जल्द ही पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग उठाई है।