अजेंद्र ने तीर्थ यात्रियों से मांगे सुझाव
चमोली। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड मे चारधाम यात्रा पर आ रहे सभी यात्रियों, श्रद्धालुओं का बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अभिनन्दन और स्वागत करती हैं। उन्होंने कहा बी के टी सी धामों में भगवान के दर्शन व्यवस्थाओं के लिए मंदिर समिति सदैव समर्पित है। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए यात्रियों से मिलते हुए कहा उत्तराखंड देवभूमि है, यहां हर यात्री हमारा देश अतिथि की तरह है। अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने मंदिर के परिसर में दर्शन व्यवस्था का अवलोकन किया। तीर्थयात्रियों से बातचीत कर उनसे सुझाव भी मांगे। मंदिर परिसर में मंदिर कार्यालय, पूजा काउंटर, प्रसाद काउंटर, भंडार कक्ष, तोषाखाना ,वीआईपी फैब्रिकेटेड काटेज, दर्शन पंक्ति का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, राजेंद्र सेमवाल, अवर अभियंता गिरीश रावत, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ अतुल डिमरी, अजीत भंडारी मौजूद रहे। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाक्टर हरीश गौड़ ने बताया शुक्रवार सांय 4 बजे तक लगभग चार हजार तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये अभी तक अठारह हजार से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं।