अग्नि सुरक्षा उपकरणों का औचक निरीक्षण किया
चमोली। यात्रा सीजन एवं फायर सीजन के दृष्टिगत होटल एवं व्यवसायिक संस्थानों में लगाये गये अग्नि सुरक्षा उपकरणों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पायी गयी कमियों को होटल एवं व्यवसायिक संस्थानों के स्वामियों को तत्काल दूर करने व यात्रा के दौरान अग्नि उपकरणों के रखरखाव हेतु उचित हिदायत दी गयी। साथ ही होटल एवं व्यापार पारिक प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहे कर्मियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं अग्नि सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। फायर स्टेशन प्रभारी धीरज सिंह तड़ियाल ने जानकारी देते हुए बताया नगर पंचायत पीपलकोटी, व्यापार संघ/होटल एसोसिएशन अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर पीपलकोटी क्षेत्र में अग्नि दुर्घटना होने की आपतकालीन स्थिति में 5000 लीटर स्टैटिक वाटर टैंक स्थापित किया जाना नितांत आवश्यक बताते हुए अपील की गयी।