प्रो. बिहारीलाल शर्मा बने मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद् के सदस्य
हरिद्वार। भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. बिहारीलाल शर्मा को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य उच्च शिक्षा परिषद् का सदस्य मनोनीत किया है। प्रो. शर्मा वर्तमान में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विवि नई दिल्ली के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर के ही साथ विवि में आईक्यूएसीए निदेशक व कुलानुशासक भी है। मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य उच्च शिक्षा परिषद का गठन किया है। इस परिषद् में देश के शिक्षाजगत के विख्यात, प्रतिष्ठित विद्वानों को सदस्य बनाया गया है। उच्च शिक्षा परिषद् में शासन के नियमानुसार मध्यप्रदेश के अतिरिक्त देश के अन्य प्रांतों से भी कुल दो सदस्यों का मनोनयन होना था। जिसमें प्रो. बिहारीलाल शर्मा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। प्रो. बिहारीलाल शर्मा संस्कृत एवं ज्योतिष के मूर्धन्य विद्वान है। उनका नाम ज्योतिष के क्षेत्र में देश-विदेश के अग्रणी विद्वानों में लिया जाता है। इनके निर्देशन में 15 शोधार्थी पीएचडी उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। इनके द्वारा लिखित अनेक पुस्तकें संस्कृतजगत में प्रसिद्ध है। इनके द्वारा लिखित अनेक शोध लेख राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। प्रो. शर्मा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों तथा हरिद्वार के संस्कृत प्रेमी जनों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है।