800 लोगों का सत्यापन, 65 मकान मालिकों का चालान
ऋषिकेश।केशवपुरी बस्ती में पुलिस ने रविवार तड़के सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें बस्ती में पहुंचीं। आठ सौ लोगों का सत्यापन किया गया। बगैर सत्यापन के किरायेदार रखने पर 65 मकान मालिकों का चालान करते हुए साढ़े छह लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। चेकिंग में पुलिस को 21 संदिग्ध वाहन भी मिले। कोतवाली पुलिस की पांच टीमें ड्रोन कैमरा लेकर केशवपुरी बस्ती में पहुंची। भारी पुलिस बल के बस्ती में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई घरों की चेकिंग की। जांच में पुलिस को 21 दोपहिया वाहन ऐसे मिले, जिनके दस्तावेज ही संबंधित लोग नहीं दिखा पाए। पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि नगर और आसपास के इलाकों में शांति और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चलाती है। केशवपुरी बस्ती का बड़ा इलाका एक साथ छानने के लिए पांच पुलिस टीम को लगाया गया। इसमें किराएदारों के सत्यापन की भी जांच की गई। बिना सत्यापन के किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों का कोर्ट का चालान किया गया। दोबारा ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।