तीन स्क्रीनिंग प्लांट किए सील
ऋषिकेश।राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों ने डोईवाला तहसील क्षेत्र में संचालित स्क्रीनिंग प्लांटों का निरीक्षण किया। आवश्यक पर्यावरणीय स्वीकृति के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर तीन सक्रीनिंग प्लांटों को सील करने की कार्रवाई की गई। रविवार को राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा डोईवाला तहसील क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इसके तहत क्षेत्र में संचालित स्क्रीनिंग प्लांटों का निरीक्षण किया गया तथा सभी मानकों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान तीन प्लांट संचालकों द्वारा आवश्यक पर्यावरणीय स्वीकृति दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर प्लांट सील करने की कार्रवाई की गई। जिला खान अधिकारी देहरादून राहुल रावत ने कहा कि पर्यावरणीय स्वीकृति दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर मैसर्स सैंड एंड स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट फतेहपुर टांडा, श्रीराम एसोसिएट्स फतेहपुर टांडा, हिमालयन स्क्रीनिंग प्लांट फतेहपुर टांडा पर कार्रवाई की गई है। मौके पर तहसीलदार डोईवाला मोहम्मद शादाब, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।