एसकेएमए में हाईस्कूल के 55 व इंटर में 146 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
रुद्रपुर। श्री कृष्ण मर्चेंट एसोशिएशन इंटर कालेज में हाईस्कूल की परीक्षा में 180 विद्यार्थियों में 55 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उर्तीण हुए। इसमें हिमांशी सिंघल ने 92.8 प्रतिशत, धर्मेन्द्र मौर्य ने 91.6 प्रतिशत और विशाल मौर्य ने 90. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटरमीटिएड की परीक्षा में 271 विद्यार्थियों में 146 प्रथम श्रेणी में पास हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि अधिकांश विषयों का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।