फर्जी मेडिकल बनवाने में महिला पर केस दर्ज
रुड़की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फर्जी मेडिकल बनवाने के आरोप में महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट को मामले की जांच सौंपी गई है। रामपुर निवासी मोबिन ने तहरीर देकर बताया कि 14 अक्टूबर 2020 को नसीम पक्ष से झगड़ा हो गया था। जिन लोगों के चोट लगी थी। उन्होंने अस्पताल में उपचार कराया था। आरोप है कि इसराना पत्नी नसीम निवासी रामपुर ने फर्जी चिक की मदद से फर्जी मेडिकल बनवाया। इसकी जानकारी अस्पताल से सूचना के अधिकार में मिली। इंस्पेक्टर बीएल भारती ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर इसराना पत्नी नसीम निवासी रामपुर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।