जांच कमेटी के व्यवहार से आहत यूट्यूबर ने डीएम से लगाई गुहार
हल्द्वानी। एसटीएच में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाने वाले यूट्यूबर ने जांच कमेटी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में डीएम को पत्र लिखकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। शुक्रवार को डीएम वंदना को सौंपे गए शिकायती पत्र में यूट्यूबर मोहित बिष्ट ने बताया कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज की आंतरिक कमेटी ने उनके ऑनलाइन बयान दर्ज किए थे। इस दौरान समिति सदस्यों ने उनके आरोपों को गलत ठहराने का प्रयास किया। साथ ही, सदस्यों ने उन पर मानहानि का केस करने की धमकी तक दी। मोहित ने जांच कमेटी की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह गरीब लोगों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।