ग्रीनपार्क में रोजाना 1400 लोगों को लगेगी वैक्सीन
कानपुर
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले हर किसी को वैक्सीन लग जाए इसके लिए प्रशासन ने ग्रीनपार्क में मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। यहां उपचार कक्ष भी बनाया गया है, ताकि वैक्सीनेशन के बाद किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तुरंत उपचार मिल सके। इसके अलावा वेटिंग एरिया भी बनाया गया है। वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थी को 30 मिनट तक यहां बैठना होगा। शिविर के समापन की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
प्रशासन सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके लिए गांवों में डोर टू डोर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही वहीं शहर में ग्रीनपार्क में मेगा कैंप की शुरुआत की जा रही है। अभी कई ऐसे सेंटर हैं जहां पर जाने पर लोगों को कार दूर खड़ी करनी पड़ती है और पैदल केंद्र तक जाना पड़ता है, लेकिन ग्रीनपार्क में लोगों को पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।
खास बात ये है कि जगह ज्यादा होने की वजह से ज्यादा शारीरिक दूरी के नियम का भी अच्छे से पालन हो सकेगा। बुधवार सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन शुरू होगा, लेकिन इसका उद्घाटन 10रू30 बजे किया जाएगा। रोज शाम पांच बजे तक लोग यहां वैक्सीन लगवा सकेंगे। हर रोज 14 सौ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम आलोक तिवारी और सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार ने मंगलवार को ग्रीनपार्क पहुंचकर निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।