मेयर की बर्खास्तगी को धरने पर बैठे पार्षद
रुड़की। नगर निगम में हुए भारी हंगामे के बाद पार्षदों ने धरना देकर मेयर को बर्खास्त करने की मांग की। गढ़वाल आयुक्त को पत्र भेजकर मेयर पर विकास कार्य टालने का आरोप लगाया। बोर्ड बैठक में जबरदस्त हंगामा के बाद कर्मचारी और पार्षद भी आमने-सामने आ गए। मेयर की ओर से बैठक स्थगित किए जाने की घोषणा के बाद कुछ पार्षद निगम में धरने पर बैठे। मंडलायुक्त को भेजे पत्र में कहा कि मेयर की ओर से प्रस्तावित बोर्ड बैठक की लिखित सूचना पार्षदों को दी गई थी। निर्धारित समय में पार्षद सदन में पहुंच गए थे लेकिन मेयर और मुख्य नगर अधिकारी नहीं पहुंचे। पत्र में चारू चंद, मयंक पाल, अंजू, पंकज, दया शर्मा, मीनाक्षी तोमर, नीतू शर्मा, रवींद्र खन्ना बेबी, शिवानी, चंद्र प्रकाश बाटा, गीता देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।